माध्यमिक विद्यालय बेलिया में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर 16 अक्टूबर 2025/ जैतहरी विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलिया में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नशे के दुष्परिणामों, स्वच्छता व खेल के संबंध में बताया गया तथा टैलेंट सर्च अभियान व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही स्वच्छता व नशामुक्ति संबंधी शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक श्री दिनेश कुमार सिंह चंदेल सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


















