अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर परिषद डोला प्रगढ़ मे डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम हुआ संपन्न

WhatsApp Group Join Now

नगर परिषद डोला प्रगढ़ मे डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम हुआ संपन्न

अयोध्या बी एल सिंह

अनूपपुर = 14 अप्रैल क़ो नगर परिषद डोला में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जहाँ पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई

इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद डोला के उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने की

कार्यक्रम मे विशेष रूप उपस्थित लोगों में राजधर दुबे, बाबूलाल सिंह, राहुल सिंह परिहार, धर्मेंद्र नाहर, महादेव गोस्वामी , गोविंद प्रजापति, राकेश कोल तथा नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बना दिया

कार्यक्रम मे उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. आंबेडकर ने भारत को एक समतामूलक समाज की दिशा दी। आज हम जिस लोकतंत्र और संविधान पर गर्व करते हैं, वह उनकी ही दूरदर्शिता का परिणाम है। नगर परिषद डोला द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, समानता और संविधान के प्रति निष्ठा का एक जीवंत उदाहरण रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment