अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवांकुर संस्था पसान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
प्रत्येक नारी अपने आप में सर्वश्रेष्ठ होती हैं क्यूंकि वह नारी होती है और उसे किसी पद की आवश्यकता नहीं होती हैं ईश्वर ने उसे नारी बनाया यही उसका सर्वश्रेष्ठ गुण है
जमुना कोतमा 8 मार्च 2025 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श ग्राम प्यारी न0 2 नवांकुर संस्था पसान एवं परामर्शदाता के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभी महिलाओ को श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात महिलाओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया
तत्पश्चात उनको गेम भी खिलाया गया और सबने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया सभी को पुरस्कृत किया गया
आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं नवांकुर संस्था पसान के प्रतिनिधि दशरथ सिंह, परामर्शदाता श्रीमती शिवानी सिंह श्रीमती कृष्णादेवी,सीएमसीएलडीपी छात्र स्वाति गुप्ता, मीना केवट,पारसराज मुखर्जी,अंजली प्रजापति प्रस्फुटन समिति चुकान के सचिव बेसाहन प्रजापति की सहभागिता रही