मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वदेशी जागरण अभियान एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर 26 सितंबर 2025/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड अनूपपुर द्वारा आज शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में स्वदेशी जागरण अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम सत्र 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर विकासखंड स्तरीय रैली सह संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी रहीं। अध्यक्षता श्री राजेन्द्र तिवारी ने की। इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री उमेश कुमार पाण्डेय, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना, श्री पिंटू तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र तिवारी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकात्म मानववाद, स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वाभिमान उनकी विचारधारा की मूल धारा रही है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से देशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी ने कहा कि ‘‘मैं भी एम.एस.डब्ल्यू. की छात्रा रही हूँ और आज उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हूँ, इसमें इस कोर्स की बड़ी भूमिका है। समाज में जिम्मेदार नागरिक बनकर कार्य करना ही इसका सार है।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय ने परिषद की अवधारणा, उद्देश्यों और सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम के विविध आयामों से विद्यार्थियों को परिचित कराया।
कार्यक्रम के अंत में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया तथा उपस्थित जनों ने स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ ली। संचालन प्रो. नीरज श्रीवास्तव ने किया और आभार प्रदर्शन विक्रम सिंह परामर्शदाता द्वारा किया गया।


















