उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए-कलेक्टर
खरीफ उपार्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर 14 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित करने संबंधी निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपार्जन केन्द्र की पारदर्शिता के संबंध में उपार्जन के सत्यापन हेतु अंतर्विभागीय अधिकारियों की ड्यिूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली खरीफ उपार्जन के संबंध में कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, उपायुक्त सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाऊस, विपणन संघ के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने उपार्जन संबंधी पंजीयन की स्थिति की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त की। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ उपार्जन हेतु 21 हजार 975 कृषकों ने पंजीयन कराया है, जो पूर्व वर्ष की अपेक्षा 10 प्रतिशत ज्यादा है। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एफएक्यू के अनुसार उपार्जन हेतु सोसाइटी स्तरीय व गोदाम स्तरीय सर्वेयर की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
धान की नमी के परीक्षण के लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में मॉस्चर मीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा हर दिन स्टॉफ सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक के दौरान स्टॉक शॉर्टेज के पूर्व में दर्ज प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र की स्थापना, गोदाम स्तरीय करने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों की सहूलियत के अनुरूप व्यवस्था बनाई जाए। कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन हेतु बारदाना व्यवस्था के संबंध में भी जिला आपूर्ति अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिस पर बताया गया कि पर्याप्त बारदाने की उपलब्धता है।