दीपावली मिलन समारोह पर आयोजित रांगोली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
धार- भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित, सतत प्रयत्नशील महाराजा भोज उत्सव समिति द्वारा दीपावली के महापर्व पर भोजशाला प्राँगण में परम्परा अनुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह तथा रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता में नगर के सैकड़ों भैया, बहनों एवं मातृशक्ति तथा कलाकारों ने भाग लेकर मनमोहक रंगोलियों का निर्माण किया था। साथ ही भोजशाला द्वार पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़ी रांगोली का निर्माण किया गया था। जिसके द्वारा समस्त जनता को धार नगर की भोजशाला के इतिहास एवं आगामी 23 जनवरी शुक्रवार को आने वाली बसंत पंचमी हेतु धारा नगरी के समस्त जनता को निमंत्रित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई अद्भुत रंगोलियों को निहारने हेतु धार नगर की हजारों की संख्या में जनता ने देर रात तक दीपावली मिलन समारोह का आनंद लिया , एवं रंगोलिया की प्रशंसा की।
आज मंगलवार दिनाँक 28/10/25को सत्याग्रह पश्चात भोजशाला में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया।सभी प्रतिभागियों को उपहार स्वरुप श्री श्रीमद् भागवत गीता जी प्रदान की गई एवं प्रशस्ति पत्र समिति अध्यक्ष सुरेश जी जलोदिया महामंत्री सुमित चौधरी वरिष्ठ मार्गदर्शक द्वारकाधीश जी राठौड़ और रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक बडू जी भाबर मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती उषा जी शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर समिति के राजेश जी शुक्ला द्वारा भोजशाला सत्याग्रह संघर्ष एवं दीपावली मिलन समारोह के महत्व पर जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ अशोक जी जैन ,गोपाल जी शर्मा ,हेमंत जी दौराया ,
निखिल जोशी निलेशजी परमार,बंटी राठोड राजेश कलसाडिया ,योगेश देवड़ा, रवि सिकरवार, विजय भाटी ,बलराम प्रजापत, अमर जायसवाल, एवं मातृशक्ति में श्रीमती कलावती जी श्रीमती सरला पांडर , श्री मति चंदा बेन,श्रीमती लीलावती जी, श्री मति सुनीता शर्मा श्री मति कृपा चौहान, श्री मति पुष्पा राठौर,श्रीमती सुमन व्यास, श्रीमती सुमन जी जाट , श्री मति ज्योति अटारे, कमला सोलंकी , सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे,।
उक्त जानकारी समिती के महामंत्री सुमित चौधरी ने


















