पुजारियों ने मठ मंदिर को दान में मिली जमीन की नीलामी पर रोक के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया ज्ञाप
[शैलेंद्र जोशी ]
धार । शासन ने प्राचीन धार्मिक मठ – मंदिरों के लिए अधीन दान में मिली जमीन के नीलामी के संबंध में आदेश जारी किए हैं । इसी आदेश के विरोध स्वरूप श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना द्वारा धार बदनावर सरदारपुर और अमझेरा क्षेत्र से आए पुजारी ने मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती को मांग पत्र का ज्ञापन दिया। निलेश भारती ने आश्वासन दिया कि आपके इस पत्र को जिले के प्रभारी मंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री तक पहुंचाऊंगा और आपकी बात को रखूंगा।
पुजारियों ने मठ मंदिर को दान में मिली जमीन की नीलामी पर रोक के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया ज्ञाप
Published on:
