अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धार नगर को स्वच्छता में न,१पर लाने हेतु नगर पालिका अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की तैयारियों युद्ध

धार नगर को स्वच्छता में न,१पर लाने हेतु नगर पालिका अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की तैयारियों युद्ध स्तर पर

[ शैलेन्द्र जोशी ]

धार निप्र:- धार नगर में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है जिसमें बड़े अधिकारियों की टीम आकर नगर में स्वच्छताओं को देखते हुए गोपनीय सर्वे करती है।जिसके आधार पर समस्त नगरों की स्वच्छता व्यवस्थाओं को देख उन्हें अंक दिए जाते है। जिसे देखते हुए धार नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकाश डावर के निर्देश पर समस्त नगर में दिन रात लग सफाई कराई जा रही है।
उसी कड़ी में महाशिवरात्रि को देखते हुए धारेश्वर मंदिर के आस पास वार्ड क्र.१८ में जो धार का सबसे बड़ा नाला बहता है उस पर आज कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक पंड्या की उपस्थिति में वार्ड के ही सफाई मित्रो द्वारा बड़े नाले पर सफाई अभियान कुलदीप खोड़े के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। जो की दारोगा रवि खोड़े की टीम सफाई मित्र शाहरुख,मोहसिन,लल्ला,वहेदू,इस्लामुद्दीन, मोइन,के द्वारा प्रतिदिन सुबह 07 बजे से 09 बजे तक नाले की सफाई करते हुए उसके बाद 11 बजे तक अपने अपने वार्डो का कार्य कर रहे हे। जिससे नगर की भी सफाई हो सके क्षेत्र भी साफ रह सके उसी कड़ी में दल गत भावना को भूल क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर द्वारा जागरूक जनप्रतिनिधि हो कार्य सफाई कार्य किया जा रहा है।
जिसमें भी जनता को भी परेशानी न हो उसका भी ध्यान रखते हुए नगरपालिकास्वास्थअधिकारपंड्या, और,प्रभारी खोड़े के द्वारा विशेष सफाई मित्रो की टीम बनाई गई है उससे उसी दिन दोपहर में भरवाया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए दारोगा रवि खोड़े ने बताया की महाशिव रात्रि और स्वच्छता पखवाड़े को देखते हुए उक्त सफाई अभियान नगर पालिका अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के मार्गदर्शन में करते हुए पूरे क्षेत्र के सफाई होने तक किया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV