अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सेंट्रल जेल में शुरू हुई होली की तैयारियां: पालक, चुकंदर और हल्दी से कैदी बना रहे हर्बल गुलाल और रंग

सेंट्रल जेल में शुरू हुई होली की तैयारियां: पालक, चुकंदर और हल्दी से कैदी बना रहे हर्बल गुलाल और रंग

 

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में होली के पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच इंदौर केंद्रीय जेल में भी त्यौहार की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार यहां बंदियों द्वारा हर्बल रंग बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि ये रंग पालक, चुकंदर और हल्दी जैसी प्राकृतिक चीजों से बनाए जा रहे हैं। जिसे लगाने से किसी तरह की कोई स्किन एलर्जी न हो।

इस हर्बल कलर के निर्माण को लेकर जेल अधीक्षक अलका सोनकर द्वारा बताया गया कि, होली के त्यौहार को लेकर सेंट्रल जेल में हर्बल कलर की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें पालक, चकुंदर, हल्दी और अन्य तरह की सब्जियों के रस से इन हर्बल कलर को तैयार किया जा रहा है। वहीं सेंट्रल जेल प्रबंधन तकरीबन 1 क्विंटल से अधिक इस तरह से हर्बल कलर तैयार कर इसे बाजार में भी बचेगा।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV