स्कूल बस की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, बाइक सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल
नवादा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कूल बस की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला स्नातक की परीक्षा देने के लिए अपने रिश्तेदारों संग बाइक से जा रही थी, इसी दौरान उनकी बाइक को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौत हो गई. हादसे में उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाइक पर सवार थे तीन लोग
घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौआकोल कोनीपर निवासी स्वर्गीय बालेश्वर पासवान के पुत्र प्रभाकर कुमार अपाची वाहन से बिझो गांव निवासी यमुना महतो के पुत्र अजित कुमार एवं अंदेश प्रसाद महतो की 20 वर्षीय पुत्री रेशमी कुमारी के साथ स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा देने वारिसलीगंज जा रहे थे. तभी कदहर नहर मोड़ से कुछ दूर आगे एक स्कूल बस से टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.