आधे हिस्से में प्री मानसून की एक्टिविटी, कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
भोपाल। MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में प्री मानसून की एक्टिविटी देखने को मिल रही है। अगले चार से पांच दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। वहीं कई जिलों में उमस भरी गर्मी और तपिश से लोग परेशान है। आइए जानते है आज बुधवार (21 मई) को कैसा रहेगा मौसम का हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ सक्रिय है। जिसकी वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, कटनी, अनूपपुर, डिंडोरी, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, सीहोर, देवास, आगर-मालवा, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में भी तेज आंधी और बारिश होने के आसार है।