अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्रवेश वर्मा को कैबिनेट मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया जस्न

प्रवेश वर्मा को कैबिनेट मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया जस्न

[ शैलेन्द्र जोशी। ]

धार। दिल्ली में भाजपा सरकार में धार के दामाद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर धार नगर के धानमंडी चौराहा पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित खुशियां मनाई ।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजय वर्गी, पुर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा,मण्डल अध्यक्षद्वय जय राज देवड़ा व युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रावल,
कालीचरण सोनवानिया, प्रवीण गर्ग, प्रधान, अंकित भावसार, रॉकी आहूजा, सन्नी होड़ा, अतुल फकीरा , राजेश सोनी, पप्पू अरोरा जी, चेतन पंडाग्रे, कपिल श्रीवास्तव, अंकित जैन, निलेश मंडलोई सहित भाजपा नगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV