अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चैम्पियनशिप में दम दिखाया पावर लिफ्टरों ने रिपोर्ट @पंकज नामदेव

WhatsApp Group Join Now

चैम्पियनशिप में दम दिखाया पावर लिफ्टरों ने रिपोर्ट @पंकज नामदेव

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में चौथी राज्य स्तरीय और दूसरी ओपन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन लाखेनगर चौक स्थित ताम्रकार जिम में किया गया। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि किशोर महानंद और विशेष अतिथि पूर्व पार्षद द्वय पुरुषोत्तम देवांगन व श्रीमति कामिनी देवांगन के हाथों प्रदेश एवं देश के पावर लिफ्टरों को खिताब से नवाजा गया।

छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार एवं महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक पिंटू वर्मा, राजेश साहू, केशरी सीखा, सुरेश पटेल और श्याम लाल ठाकुर रहे। ताम्रकार जिम बेरला के 14 वर्षीय कृष्णा साहू 280 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मैन बने।

सब जूनियर में दल्ली राजहरा के अखिलेश 467.5 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मैन, सब जूनियर में रविन्द्र मौर्या ने दल्ली राजहरा ने 402.5 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल किया। सीनियर में बागबाहरा के गुरूदीप सिंह

 

620 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मैन बने जबकि अनूपपुर के चंद्रकेश सिंह 630 किलो वजन उठाया पर बॉडी वेट से कट गया उसी प्रकार से महिला वर्ग में सब जूनियर में रायपुर की आस्था झा 270 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग वूमैनबनी। जूनियर वर्ग मे प्रिया हरपाल, दल्ली राजहरा की 265 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग वूमैनजूनियर बनी।

स्ट्रांग वूमैन दल्ली राजहरा की ललिता नायक 270 किलो उठाकर बनी जबकि अनूपपुर जिले कि अर्पना टोप्पो ने 290 किलो वजन उठाया लेकिन बॉडी वेट अधिक होने से स्ट्रांग वूमैन के खिताब से वंचित होना पड़ा। महिला मास्टर का खिताब 68 वर्षीय मनेंद्रगढ़ की कमला देवी मंगतानी को मिला। कवर्धा जिले की यशोदा ठाकुर का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप क्षत्रिय ने किया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment