अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिजली संकट गहराया, पार्षदों ने दी चेतावनी अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो होगा जनआंदोलन

WhatsApp Group Join Now

बिजली संकट गहराया, पार्षदों ने दी चेतावनी अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो होगा जनआंदोलन

[ शैलेंद्र जोशी ]

धार जिले धरमपुरी नगर में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नगरवासियों को भीषण गर्मी में जहां बिजली और पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है, जिसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक और पार्षदों ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (धरमपुरी इकाई) को एक कड़ा सूचना पत्र सौंपकर अघोषित बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि बिजली कटौती के कारण नगर में जल प्रदाय व्यवस्था भी बाधित हो रही है, जिससे आमजन परेशान हैं और परिषद की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पार्षदों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर में बार-बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। जगह-जगह ट्रांसफार्मर फाल्ट, तार-जम्पर टूटने जैसी समस्याएं आए दिन हो रही हैं, इसके अलावा कम वोल्टेज की समस्या से आमजन त्रस्त हैं। सहायक यंत्री सर्वण कुमार बर्मन को पत्र सौंपकर अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक़ और भाजपा कांग्रेस दोनों हु दलों के पार्षदों ने चेतावनी दी है वही डॉक्टर जियाउल ने विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी को भी फोन के माध्यम से अवगत करवाया हैं और चेतावनी दी हैं कि यदि दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नगर परिषद अध्यक्ष, समस्त पार्षदगण और स्थानीय नागरिक जनांदोलन और धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। वही सहायक यंत्री बर्मन ने जल्द सुधार करने का आश्वाशन दिया हैं।

बाइट 01 डॉ जियाउल हक, अध्यक्ष प्रतिनिधि धरमपुरी।

बाइट 02
सचिन गुप्ता भाजपा पार्षद।

बाइट 03 सर्वण कुमार बर्मन, सहायक यंत्री धरमपुरी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment