अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

तथ्यहीन व भ्रामक खबरों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई – डॉ. प्रशांत सिंह

WhatsApp Group Join Now

तथ्यहीन व भ्रामक खबरों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई – डॉ. प्रशांत सिंह

स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में दवाइयों को फेंकने की खबर को बताया अफवाह

सीएमएचओ ने की अपील-सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं

कोरिया, जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी भ्रामक खबरों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी मात्रा में दवाइयों को फेंके जाने की जो खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं, वे पूरी तरह तथ्यहीन और भ्रामक हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि इस मामले की तत्काल जांच की गई और संबंधित बीएमओ से जानकारी प्राप्त की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कहीं भी दवाइयां नहीं फेंकी गई हैं। यदि पूर्व में इस प्रकार की कोई घटना हुई थी, तो उस पर तत्काल विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक अत्यंत संवेदनशील विभाग है, जो सीधे आमजन से जुड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में झूठी व भ्रामक खबरें न केवल विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि लोगों में भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न करती हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी कि ऐसे तथ्यहीन व फेक न्यूज प्रसारित करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए प्रकरण पुलिस विभाग को सौंपा जाएगा।

*आम जनता और मीडिया से अपील*
डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक व अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की है। आम नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की खबर को प्रकाशित या प्रसारित करने से पूर्व उसकी पुष्टि अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग आवश्यक है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर रोक लगाई जा सके।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment