अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुलिस ने पिकअप में कोयला लोड कर बिजरी ले जाने के पूर्व दबोचते हुए कार्रवाई की गई

पुलिस ने पिकअप में कोयला लोड कर बिजरी ले जाने के पूर्व दबोचते हुए कार्रवाई की गई

 

कोतमा शहडोल जिले में कोयला उत्खनन व परिवहन के दौरान तीन लोगों की मौत के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा कोयला तस्करों व उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे

भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको के नेतृत्व में पुलिस ने पिकअप में कोयला लोड कर बिजरी ले जाने के पूर्व दबोचते हुए कार्रवाई की गई है

शुक्रवार की रात को थाना अंतर्गत भाद गांव हायर स्कूल के पास पिकअप में चोरी का कोयला लोड कर तस्करों के द्वारा बिजरी ले जाने की तैयारी चल रही थी सूचना पर थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय, कृपाल सिंह द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोकते हुए आरोपी चालक सागर मिश्रा 33 वर्ष निवासी मौहरी थाना बिजुरी से कोयला परिवहन संबंधी दस्तावेजों की मांग की गई।मौके पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वाहन को जप्त कर थाने लाकर कार्यवाही की गई। गाड़ी में में 1 टन से ज्यादा कोयला था जिसकी कीमत 15000 रुपए एवं चार लाख रुपए कीमती पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी सागर मिश्रा के खिलाफ चोरी की धारा 303(2), 317 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
नदी किनारे धधक रहे सैकड़ो ईट भट्टे: कोतमा क्षेत्र की जीवनदिनी केवई नदी किनारे एक किलोमीटर के दायरे में नदी के दोनों और 100 से ज्यादा अवैध ईट भट्टे सुलग रहे है। भट्टो में बड़ी मात्रा में कॉलरी से चोरी किए कोयला का भंडारण किया गया है। नदी किनारे अवैध ईट भट्टो के सुलगने के कारण निकलने वाली कचरा, गंदगी व प्रदूषण से नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों एवं पर्यावरण चिंतकों के द्वारा जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग से चोरी के कोयले से नदी किनारे सैकड़ों की तादात में सुलग रहे ईट भट्टो पर कार्यवाही की मांग की गई है।
कोयला तस्करी की सूचना पर घेराबंदी कर कोयला लोड पिकप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोयला चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
संजय खलको
थाना प्रभारी भालूमाड़ा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV