---Advertisement---

कोतमा में पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता चरम पर पुलिस ने की कार्यवाही

Avatar
By
On:

कोतमा में पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता चरम पर पुलिस ने की कार्यवाही

कोतमा जिले में पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता का अवैध कार्य जोरो से चल रहा है। आए दिन बड़े वाहनों में पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर तस्करी की जाती है।शनिवार की शाम को ऐसे ही एक ट्रक वाहन क्रमांक up 71 टी 9528 जो की सतना से क्षमता से ज्यादा मवेशियों के भरकर कोतमा लाया गया दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों को क्रूरतापूर्वक रखकर लाने से 2 जानवरों की निर्दयता पूर्वक मौत हो गई थी

पुलिस ने मामले में आरोपी वाहन चालक निवासी मोहम्मद फिरोज निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 429 आईपीसी एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए वहां को जप्त कर थाने लाया घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रक वाहन में क्षमता से ज्यादा मवेशियों को सतना से भरकर कोतमा के लिए चला था कोतमा मवेशी बाजार में मवेशियों को खाली कर दिया गया

लेकिन ठूस ठूस कर भरे मवेशी एवं मुंह बांधने के साथ चार पानी न देने से दो मवेशियों की मौत हो गई मृत जानवरों को वाहन चालक द्वारा खुले में फेंक दिया गया जिस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही गई।वहीं मृत मवेशियों को नगर पालिका अमले के सहयोग से उनका ठिकाने लगाया गया

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment