डबरा ब्रेकिंग: रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की पार्किंग पर पुलिस की सख्ती, दो वाहन जब्त
डबरा। रेलवे ओवरब्रिज पर खड़े किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण हो रहे जाम को लेकर डबरा सिटी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया और उन्हें सिटी थाने में खड़ा कराया
ओवरब्रिज पर वाहनों की पार्किंग से राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसी चालानी कार्रवाई नियमित रूप से की जाए तो शहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
जब्त ट्रैक्टरों की जानकारी:
पहला ट्रैक्टर स्वराज 735, मालिक ब्रजकिशोर रावत, डोंगरपुर।
दूसरा ट्रैक्टर स्वराज 855, मालिक तुलाराम, केलिया खुर्द।
पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर सिटी थाने में खड़ा किया है। हालांकि, अब यह देखना होगा कि क्या इस कार्रवाई पर नेतागिरी हावी होती है या पुलिस अपने कदम पर अडिग रहती है।
इस प्रकार की कार्रवाई शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में मददगार साबित होगी। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस इसी तरह जिम्मेदारी से कार्य करते हुए ओवरब्रिज पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी।