अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना रामनगर ने 17 नग मवेशी ज़ब्त कर 2 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध

WhatsApp Group Join Now

 

रामनगर पुलिस द्वारा 17 नग मवेशी ज़ब्त कर 2 आरोपियों के विरुद्ध मामला किया पंजीबद्ध

आखिरकार कौन दे रहा पशु तस्करो को बढ़ावा

लगातार कार्यवाही के बाद भी नहीं रुक रहा पशु तस्कर का काम

बी एल सिंह

अनूपपुर  अक्सर देखा जाता है की जिले के भालूमाडा, कोतमा, रामनगर में महीने के अंदर कम से कम 2 से 3 पशु तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है लेकिन फिर भी पशु तस्कर का कार्य जारी ही रहता है आखिरकार कौन है जिनके द्वारा पशु तस्करो को बढ़ावा दिया जा रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ सफ़ेद पोशाक वाले ही इन पशु तस्करो के लिए मसीहा बने हुए है तभी तो जिले से पशु तस्कर का कार्य बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आस पास के गाँव से पशुओ को एकत्रित करने के लिए मजदूरों को लगाया जाता है जिनसे 15 किलोमीटर तक पशुओ को पहुंचाने के एवज में 500 रूपये दिए जाते है जिसके लिए 2 से 3 मजदूरों को इस कार्य में लगाया जाता है अगर पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल करें तो निश्चित ही पुलिस उस सरगना तक पहुंच सकती है जो पशुओ के तस्कर का मुखिया बना बैठा है। देखा जाता है की हमेशा छोटी मछली ही काटे में फस्ती है और बड़ी मछली निरंतर अपना काम करते रहती है। कोतमा विधानसभा की जनता पुलिस कप्तान से मांग करती है की पशुओ का ब्यापार करने वाले के विरुद्ध शक्ति से पेस आया जाएं जिससे जिले से पशु तस्कर पूरी तरह से बंद हो सकें।

1 लाख 50 हजार के मावेसियों सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

वही 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु आमाडांड खदान के पीछे जंगल मे पहुचकर देखा तो दो आदमी 3 नग भेसी 1 नग पडिया ,11 नग भेसा 2 पडवा  कुल 17 नग जिनकी उम करीवन 03-08 वर्ष के बीच है जिसे क्रूरता एवं नि्दयता पूर्वक दौडाते मारते पीटते हांकते हुए जा रहे थे जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछा तो वह अपना नाम 1 भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी छ.ग.) 2 बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भींता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 03 नंग भेसी ,1 नग पडिया,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल 17 नग कुल कीमती करीबन 150000/- रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपीगण 01 भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासीग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी (छ.ग.) 2 बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भौंता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ंग.) के विरूद्ध अपराध क्० 66/25 धारा 11(ध) पशु क्ररता अधिनियम का कायम किया गया है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 अमित पटेल, आर0 मदगेन्द्र पटेल आर, मनोज उपाध्याय ,अनुरांग सिंह का सराहनीय योगदान रहा है

इनका कहना है

पशु तस्करो के विरुद्ध लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है साथ ही एक मुहीम चलाई जाएगी जिससे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकें।

मोती उर रहमान
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

 

थाना रामनगर ने 17 नग मवेशी ज़ब्त कर 2 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध

थाना रामनगर के ने 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर आमाडांड खदान के पीछे जंगल मे पहुचकर देखा तो दो आदमी 3 नग भेसी 1 नग पडिया 11 नग भेसा 2 पडवा कुल 17 नग जिनकी उम 3-8 वर्ष के बीच है जिसे क्रूरता एवं नि्दयता पूर्वक दौडाते मारते पीटते हांकते हुए जा रहे थे जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया

जिनसे नाम पता पूछा तो वह अपना नाम भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी छ.ग, बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भींता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 3 नंग भेसी 1 नग पडिया11 नग भैसा 2 पडवा कुल 17 नग कुल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपीगण भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासीग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी (छ.ग.) बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भौंता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ंग.) के विरूद्ध अपराध कायम किया गया है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में अमित पटेल मदगेन्द्र पटेल मनोज उपाध्याय अनुरांग सिंह का सराहनीय योगदान रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment