थाना रामनगर पुलिस की कार्यवाही, गुमशुदा युवती सकुशल दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है
दिनांक 26.02.2025 को सूचनाकर्ता रानू सिंह पिता श्री रामाधार सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 01 राजनगर, थाना रामनगर (परिवर्तित नाम) जिला अनूपपुर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी भांजी कु. राशि (परिवर्तित नाम) उम्र 21 वर्ष, निवासी मौहारपारा मनेंद्रगढ़, जो एक माह पूर्व उनके घर आई थी, दिनांक 24.02.2025 को बिना बताए घर से चली गई है। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया
रिपोर्ट पर थाना रामनगर में गुम इंसान क्रमांक 08/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया
गुमशुदगी की जांच के दौरान दिनांक 06.10.2025 को पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवती कु. राशि सिंह (परिवर्तित नाम) उम्र 21 वर्ष, निवासी मनेंद्रगढ़, को उसके प्रेमी राहुल कुमार यादव पिता स्व. बनवारी यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 06, मनेंद्रगढ़ में सकुशल दस्तयाब किया गया।
दस्तयाबी के उपरांत युवती का पंचनामा तैयार कर कथन लेखबद्ध किया गया, जिसमें उसने बताया कि वह बालिग है, अपनी मर्जी से गई थी तथा अपने प्रेमी राहुल कुमार यादव से *आर्य समाज* में प्रेम विवाह कर लिया है
गुमशुदा युवती की सकुशल दस्तयाबी की जानकारी परिजनों को पुलिस द्वारा दी गई है


















