थाना रामनगर ने लापता 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को जिला कटिहार (बिहार) से खोज कर परिजनों को सोपा
राजनगर 24 दिसंबर.24 को 45 वर्षीय महिला निवासी वार्ड कं० 1 न्यू डोला रामनगर की थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी छोटी लड़की दिनांक 23 दिसंबर 24 को सुबह 11 बजे करीवन मैं तथा मेरा पत्ति बकरी चराने जंगल तरफ चले गये थे वापस आने पर देखे मेरी लड़की उम्र 16 वर्ष 4 माह की घर में नहीं थी
रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के द्वारा नाबालिक अपहृता का शीघ्र पता लगाकर दस्तयाब करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जिसके पालन में तत्परता से प्रकरण की विवेचना के दौरान सायबर सेल के माध्यम से नाबालिक अपहृता की पत्ता तलाश किया गया जिसे आज 22 फरवरी .25 को अपहृता बालिका को जिला कटिहार (बिहार) से दस्तयाव किया जाकर माननीय न्यायालय कोतमा में कथन कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व मे अशोक सिंह निरंजन खलखो पूजा राजपूत वं राजेंद्र अहिरवार पंकज मिश्रा सायबर सेल अनूपपुर का सराहनीय योगदान रहा