अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना रामनगर ने लापता गुमशुदा को खोज कर परिजनों को सोपा

थाना रामनगर ने लापता गुमशुदा को खोज कर परिजनों को सोपा

7 मई 24 को सूचनाकर्ता श्रीकान्त बैगा पिता र बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड 4 हंसनगर डोला का थाना उपस्थित आकर गुमशुदा संगीता कोल पति श्रीकान्त बैगा उम्र 24 वर्ष की गुमशुदी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर पाना रामनगर में गुम कायम कर जांच में लिया गया

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किये गये है जिसके पालन में गुमशुदा युवती को 26 फरवरी 25 को दस्तपाब किया गया है उक्त युक्ती अपने घर में बिना बताये अपने मर्जी से अपने मायके जलसार थाना बिजुरी जाना बतायी जिसे दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में हरीश डेहरिया का सराहनीय योगदान रहा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV