थाना जैतहरी पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की रेड कार्यवाही भारीमात्रा मे किया शराब बरामद आरोपी प्रकाश सोनी को किया गिरफ्तार
14 मार्च 2025 को समय 13.30 बजे दिन मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वार्ड न. 05 जैतहरी का प्रकाश सोनी अपने घर के कमरे मे भारी मात्रा मे अंग्रेजी एवं देशी शराब बिक्री करने हेतु रखा है तब थाना जैतहरी पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान , अति.पुलिस अधिक्षक श्री इसरार मंसूरी , एसडीओपी महोदय अनूपपुर सुमीत केरकेट्टा के निर्देशन मे रेड कार्यवाही किये तब प्रकाश सोनी घर में उपस्थित मिला जिससे घर के कमरो की तलासी ली गई तो कई कार्टूनो मे कई प्रकार की अंग्रेजी एवं देशी शराब रखी पाई गई जिसमे 1. एक कार्टून मे मैकडावल न.1 अंग्रेजी शराब के 16 बाटल कुल शराब की मात्रा 12 लीटर कुल कीमती 15760 रुपये , 2. एक कार्टून में मैक डावल न. 1 अंग्रेजी शराब 04 बाटल कुल मात्रा 03 लीटर कुल कीमती 2720 रुपये , 3. एक कार्टून मे ओल्डमंक अंग्रेजी शराब 05 बाटल कुल शराब की मात्रा 3.750 लीटर कुल कीमती 3400 रुपये , 4. एक कार्टून मैकडावल न.1 के 14 नग अध्धा शराब की मात्रा 5.250 लीटर कुल कीमती 4760 रुपये , 5. एक कार्टून मे रायल स्टेज अंग्रेजी शराब 16 अध्धा शराब की मात्रा 06 लीटर कुल कीमती 10000 रुपये , 6. एक कार्टून मे ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब के 12 नग अध्धा कुल शराब 4.500 लीटर कुल कीमती 4080 रुपये , 7. एक कार्टून मे आफिसर च्वाईस के 08 नग अध्धा शराब की मात्रा 03 लीटर कुल कीमती 2720 रुपये एवं आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब के 22 पाव शराब की मात्रा 3.960 लीटर कुल कीमती 3740 रुपये , 8. एक कार्टून मे ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब के 19 पाव शऱाब की मात्रा 3.420 लीटर कुल कीमती 3230 रुपये 9. सिग्नेचर अंग्रेजी शराब के 30 पाव शराब की मात्रा 5.4 लीटर कुल कीमती 10200 रुपये 10. 8पीएम अंग्रेजी शराब 48 पाव शऱाब की मात्रा 8.640 लीटर कीमती 8160 रुपये , 11. एक कार्टून मे भरी मैक डावल न. 1 अंग्रेजी शऱाब के 16 पाव कुल शऱाब 2.880 लीटर कीमती 3920 रुपये एवं मैजिक मूवमेन्ट अंग्रेजी शराब के 22 पाव सीलबन्द स्टीकर चिपका शऱाब की मात्रा 3.960 लीटर कुल कीमती 4840 रुपये , 12. एक कार्टून मे भरी ब्लू चिप अंग्रेजी शराब के 24 पाव सीलबन्द स्टीकर चिपका शराब की मात्रा 4.320 लीटर कुल कीमती 3360 रुपये , 13. एक कार्टून मे बैगपाईपर अंग्रेजी शराब के 30 पाव शराब की मात्रा 5.400 लीटर कीमती 5100 रुपये 14. एक कार्टून मे गोवा अंग्रेजी शराब के 33 पाव शराब की मात्रा 5.940 लीटर कीमती 4455 रुपये , 15. एक बोरी भरी देशी मदिरा मशाला 37 पाव शराब की मात्रा 6.660 लीटर कुल शराब 3145 रुपये , कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा 81.42 लीटर एवं देशी मदिरा मशाला 6.660 लीटर कुल शऱाब की मात्रा 88.08 लीटर कुल कीमती 93590 रुपये की पाई गई जिससे अंग्रेजी एवं देशी शराब रखने एवं विक्रय करने के सबंध वैध दस्तावेज चाहा गया जो नही होना बताया आरोपी प्रकाश सोनी पिता गुरुदयाल सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी मानपुर जिला उमरिया हाल ससुराल घर वार्ड न. 05 जैतहरी थाना जिला अनूपपुर का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी से उपरोक्त शराब जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी प्रकाश सोनी के खिलाफ अपराध क्र 114/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैतहरी उनि विपुल शुक्ला ,सउनि रविशंकर गुप्ता , सउनि सुरेश कुमार कोरी ,प्र आर 165 संतोष जायसवाल , आर 479 विक्रम परमार , आर 312 मनीष सिंह तोमर , आर 244 मोहित राणा ,आर 475 मदनलाल पाटिल ,आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही