अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खन्न के विरुद्ध की कार्यावही

थाना जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खन्न के विरुद्ध की कार्यावही

17 फरवरी 25 मुखबिर सूचना मिली की हंसीया नाला ग्राम अंजनी मे एक ट्रेक्टर का चालक नदी के अन्दर ट्रेक्टर खडा करके म.प्र.शासन का रेता चोरी करके लोड कर रहे है और लेकर निकलने वाला है तब मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना जैतहरी के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया तो हंसीया नाला ग्राम अंजनी मे पुलिस को दूर से ही आते देख चालक मालिक जंगल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तब म.प्र.शासन का रेता चोरी करके उक्त ट्रेक्टर ट्राली मे करीब 2 घन मीटर रेता लोड था मौके से न्यू हालैंड ट्रेक्टर बिना नम्बर का है को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप पंजीबद्ध किया गया है
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के निर्देशन मे इसरार मंसूरी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के विपुल शुक्ला रविशंकर गुप्ता मणिराज सिंह संतोष जयसवाल सिंह मदन लाल पाटिल की सराहनीय भूमिका रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV