अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना जैतहरी व्दारा अपह्ता बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनो को सुपुर्द

WhatsApp Group Join Now

थाना जैतहरी व्दारा अपह्ता बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनो को सुपुर्द

विवरण – दिनांक 07.06.25 को फरियादी निवासी गुवारी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक पुत्री उक्त दिनांक को बिना बताये घर से कही चली गई है शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अपह्ता बालिका की पता तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । अपृहता की पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम का गठन कर दस्तयाबी हेतु सक्त निर्देश दिये गये थे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्ग निर्देशन में जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 12.06.25 को अपह्ता बालिका को दस्तयाब कर अपृहता बालिका को उसके परिजनो को विधिवत सुपुर्द किया

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि जय सिंह , आर 229 रामेश्वर शर्मा ,महिला प्र.आर.146 लेखनवती की सराहनीय भूमिका रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment