पुलिस ने सुलझाई राम सजीवन के हत्या की गुत्थी रामजस मवासी को जेल की हवा
सतना से आयुष श्रीवास्तव ब्यूरो रिपोर्ट
चित्रकूट अनुभाग अंतर्गत बरौंधा वन परिक्षेत्र की केल्हौरा बीट के चौकीदार का शव बीते 17 जून को संदिग्ध अवस्था मे जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता लटकता हुआ मिला था, जिसके उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच उपरांत हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है
बरौंधा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाली केल्हौरा बीट मे काम करने वाले चौकीदार राम सजीवन यादव बीती 16 जून रात्रि से ही लापता थे जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना बरौंधा में की गई थी जहां पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी और कई संदेहियों से पूंछताछ शुरू की जिसके बाद 17 जून की सुबह पुलिस को केल्हौरा के समीप ही जंगल मे पेड़ पर लटकता हुआ सदिग्ध अवस्था मे रामसजीवन का शव पुलिस को मिला
जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी, जहां एफएसएल टीम, सायबर टीम, और स्वान दस्ते की सामूहिक जांच और पीएम उपरांत रामसजीवन की हत्या कर पेड़ में टांगने की बात सामने आई, जिसपर पुलिस ने गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए एवं टेक्निकल साक्ष्य और साइबर सेल की मदद से जांच करते हुए हत्या के आरोपी रामजस मवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
बाईट- रोहित राठौर, SDOP चित्रकूट
सतना से आयुष श्रीवास्तव संवाददाता की रिपोर्ट