अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिना बताए घर से लापता 26 वर्षीय महिला को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा

बिना बताए घर से लापता 26 वर्षीय महिला को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा

कोतमा पुलिस द्वारा गुमशुदा कबीरधाम छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर परिवार जनों को सुपुर्द किया
सूचनाकर्ता कैलाश कोल पिता विष्णु कोल निवासी कोतमा ने 27 जनवरी 25 को रिपोर्ट किया कि इसकी बच्ची ममता कोल परिवर्तित नाम उम्र 26 साल घर से बिना बताए 27 जनवरी 25 को कहीं चली गई है गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच गुमशुदा को कबीरधाम छत्तीसगढ़ से लाकर परिवार जनों को सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही में विवेक त्रिपाठी जितेंद्र मंडलोई वं साइबर सेल राजेंद्र अहिरवार पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV