अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गुमि बच्ची बाई को खोज कर पुलिस ने परिजनों को सोपा

WhatsApp Group Join Now

गुमि बच्ची बाई को खोज कर पुलिस ने परिजनों को सोपा

चौकी सरई थाना करपठार के ने गुम सुदा बच्ची बाई पति तीरथ सिंह मरावी उम्र 42 वर्ष नि. ग्राम पयारी सरई थाना करनपठार के पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द की गयी

पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी
पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के ने पी. सी कोल थाना प्रभारी करनपठार के नेतृत्व में मंगला दुबे कमल सिंह मसराम राजेश पाव के द्वारा थाना करनपठार में दर्ज गुमि बच्ची बाई पति तीरथ सिंह मरावी उम्र 42 वर्ष नि. ग्राम पयारी सरई को चौकी सरई थाना करनपठार पुलिस द्वारा गुमशुदा नाम- बच्ची बाई को ग्राम खमरौध में पडोस के घर से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया गुमशुदा के दस्तयाब होने में थाना प्रभारी निरी. पी. सी कोल कमल सिंह मसराम राजेश पाव की अहम कार्य करने में सराहनीय योगदान रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment