अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चंद्रावती देवी को खोज कर पुलिस ने परिजनों को सोपा 

 

चंद्रावती देवी को खोज कर पुलिस ने परिजनों को सोपा 

गुम शुदा- चंद्रवती देवी पिता गजरूप सिंह गोड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दोना चौकी सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को चौकी सरई थाना करनपठार पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया ।
—————–000——————
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरी. पी. सी. कोल थाना करनपठार के नेतृत्व में उप निरी. मंगला दुबे हमराह स्टाफ प्र.आऱ. 140 राजेश पाव, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार पटेल चौकी सरई, आर. 287 विनोद कुमार, म. आर. 329 प्रिया चौरे के द्वारा थाना करनपठार में दर्ज गुमइंसान क्र. 36/2022 की गुमशुदा – चंद्रवती देवी पिता गजरूप सिंह गोड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दोना चौकी सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को चौकी सरई थाना करनपठार पुलिस द्वारा दिनांक 11/02/2025 को गुमशुदा – चंद्रवती देवी पिता गजरूप सिंह गोड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दोना चौकी सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को गृह ग्राम दोना चौ. सरई से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया । गुमशुदा के दस्तयाब करने में थाना प्रभारी निरी.पी. सी. कोल, उप निरी. मंगला दुबे हमराह स्टाफ प्र.आऱ. 140 राजेश पाव, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार चौकी सरई, आर. 287 विनोद कुमार, म. आर. 329 प्रिया चौरे की इस अहम कार्य करने में सराहनीय योगदान रहा ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV