पुलिस ने 6.50 करोड़ की हेरोइन किया बरामद, मुख्य ड्रग्स तस्कर के पैर में गोली मारकर दबोचा
मिर्ज़ापुर. जिले में एसओजी और पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने से पहले कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ड्रग्स की बड़ी खेप को बरामद किया गया है. करोड़ों के ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ने के बाद हड़कंप मचा हुआ है
पुलिस के मुताबिक 23 मार्च को थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ और एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी, बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस टीमों द्वारा करीब 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य ड्रग्स तस्कर नन्हें कसेरा शामिल है. जिस पर कुल 6 मुकदमें दर्ज है.