अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धार के अमझेरा में पुलिस को बड़ी सफलता, जंगल से 102 पेटी अवैध बीयर बरामद – ड्रोन से की गई निगरानी, आरोपी फरार

WhatsApp Group Join Now

धार के अमझेरा में पुलिस को बड़ी सफलता, जंगल से 102 पेटी अवैध बीयर बरामद – ड्रोन से की गई निगरानी, आरोपी फरार

( शैलेंद्र जोशी। )

अमझेरा / धार

धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जंगल में चल रहे इस गोरखधंधे पर पुलिस ने ड्रोन से नजर रखकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम धोलाहनुमान के डावर फलिया के जंगल में पुलिस ने दबिश देकर 102 पेटी माउंट 6000 बीयर बरामद की। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 3 लाख 67 हजार रूपए आंकी गई है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को रणनीतिक और हाईटेक तरीके से अंजाम दिया। ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की गई और पूरी कार्रवाई का ड्रोन वीडियो रिकॉर्ड भी तैयार किया गया।

इस दौरान सफेद रंग की XUV 500 कार में सवार तीन आरोपी – रमेश, सकरु और गंगाराम मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

यह कार्रवाई एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार और थाना प्रभारी रविंद्र बारिया की टीम द्वारा की गई।

पुलिस की इस हाईटेक कार्रवाई से अवैध शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment