तालपुरी कॉलोनी में पुलिस की रेड, 32 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ किया
दुर्ग। इस्पात नगरी भिलाई के तालपुरी परिजात कॉलोनी में एक बार फिर दुर्ग पुलिस ने 150 जवानों के साथ रविवार तड़के 4 बजे छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने 32 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें 4 लड़कियां भी शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि तालपुरी कॉलोनी के पारिजात अपार्टमेंट में कई जोड़े बिना वेरिफिकेशन के रह रहे हैं. इसके बाद टीम ने रविवार सुबह कॉलोनी में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध जोड़ों को भी पकड़ा. 4 लड़कियों सहित 32 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.