पुलिस है या गुंडाः चालान काटने पर दंपति से विवाद, बीच बाजार से पति को घसीटकर थाने ले गई पुलिस
जबलपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। पुलिस के इस तरह के व्यवहार को देखते हुए पुलिस वाला है या गुंडा की कहावत चरितार्थ हुई है।
मामला भी किसी गंभीर अपराध से जुड़ा नहीं है। छोटी सी बात पर पुलिस का रौद्र रूप सामने आया है। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है।
दरअसल बाइक का चालान काटने को लेकर टीआई का दंपति से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि भरे बाजार पति को घसीट कर पुलिस थाने ले गई।
भरे बाजार हुए विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामले को लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों ने मझगवां थाने में धरना देकर विरोध जताया है। पुलिस की कार्यवाही का मझगवां के ग्रामीण और व्यापारी विरोध कर रहे हैं।