अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

15 अक्टूबर को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, हाईवे से शहर तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम संवाददाता: भरत रावत

WhatsApp Group Join Now

15 अक्टूबर को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, हाईवे से शहर तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

संवाददाता: भरत रावत

 

 

15 अक्टूबर को लेकर ग्वालियर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में ग्वालियर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-44 सिमरिया तिराह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

डबरा एसडीओपी और सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के निर्देशन में पुलिस टीम ने हाईवे पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले हर वाहन की सघन जांच की। पुलिसकर्मी लगातार संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर नज़र रखे हुए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के सख्त निर्देश हैं कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई लापरवाही न हो। सोशल मीडिया पर भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है, और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

ग्वालियर ज़िले की पुलिस सुरक्षा के हर पहलू पर नजर बनाए हुए है ताकि 15 अक्टूबर को जिले में शांति और कानून व्यवस्था पूरी तरह बरकरार रहे।

 

भरत रावत, संवाददाता, डबरा

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment