अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बहुत दिनो से आंतंक का फटका छोडने वाले बाइकर्स का पुलिस ने चलाया अभियान

 बहुत दिनो से आंतंक का फटका छोडने वाले बाइकर्स का पुलिस ने चलाया अभियान

[शैलेंद्र जोशी]

धार ट्रैफिक पुलिस ने एक खास अभियान के तहत दो पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की और बुलेट वाहनों के फाटके वाले साइलेंसरों को निकालकर उन पर रोलर चलाया। इस कार्रवाई में 25 बुलेट वाहनों के साइलेंसरों को निशाना बनाया गया, जिनसे तेज आवाज होती थी आधी रात को बाइकर्स आदर्श सड़क पर करते थे स्टंटओर भाग जाते थे यह वाहन आवाज के मामले में रिवाल्वर की गोली की तरह आवाज करते थे पुलिस अधीक्षक, रविंद्र वास्केल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई वाहनों के प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि शहर में के बाद यातायात पुलिस ने यह चेतावनी दी है कि कोई भी वाहन अगर इस तरह के साइलेंसर का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV