अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुलिस जैतहरी ने अवैध रेत परिवहन रेड कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

पुलिस जैतहरी ने अवैध रेत परिवहन रेड कार्यवाही

 

विवरण- दिनांक 28.06.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक बिना नम्बर नीले रंग की सोनालिका 730 III कम्पनी के ट्रेक्टर का चालक ग्राम कदमसरा तिपान नदी से ट्रेक्टर की ट्राली मे रेत लोड कर ग्राम निगौरा की ओर जा रहा है सूचना पर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो एक बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका 730 III कम्पनी का ट्रेक्टर आया जिसे रोककर चेक किया तो ट्राली मे रेत भरा हुआ था तब चालक से नाम पता पूछा तो वह अपना नाम अजय सिंह श्याम पिता कुंवारे लाल उर्फ कुंवर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरी कदमसरा थाना जैतहरी का बताया जिसे नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली मे लोड रेत संबधित दस्तावेज का पूछा गया जो जानकारी दिया की उसके पास ट्रेक्टर मे लोड रेत का कोई वैध दस्तावेज टीपी नही है उपरोक्त चालक एवं वाहन मालिक का कृत्य अपराध धारा 303(2), 317(5),3(5) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पाये जाने पर ट्रेक्टर ट्राली मे लोड 03 घन मीटर खनिज रेता को कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी अजय सिंह श्याम पिता कुंवारे लाल उर्फ कुंवर सिंह उम्र 34 वर्ष एवं ट्रेक्टर मालिक कुंवारे लाल उर्फ कुंवर सिंह दोनो निवासी ग्राम खैरी कदमसरा थाना जैतहरी के खिलाफ अपराध धारा 303(2), 317(5),3(5) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि विनोद विश्वकर्मा,सउनि संतोष पाण्डेय , प्र आर 35 राजकुमार मार्को , प्र आर 165 संतोष जायसवाल , आर 244 मोहित राणा की सराहनीय भूमिका रही ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment