अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कानून व्यवस्था बनाने पुलिस शाम को कर रही पैदल गस्त

कानून व्यवस्था बनाने पुलिस शाम को कर रही पैदल गस्त

कोतमा नगर में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुचारू रूप से लागू रखने के लिए नगर के मुख्य चौराहो ,रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानो व नगर के बाहर जाने वाले मार्गों पर पुलिस शाम से अलग अलग टीम बनाकर पैदल ग्रस्त कर रही है। पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के निर्देशनमें थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह स्टाफ के साथ पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर रही है साथ ही उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है।पुलिस टीम के द्वारा नगर के रेलवे स्टेशन परिसर, गांधी चौक, आजाद चौक, पुराना स्टेट बैंक, बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को एकत्र कर स्वाद करते हुए साइबर ठगी को लेकर जागरूक भी कर रही है। साइबर ठगो से बचने एवं किसी भी प्रकार की ठगी होने पर 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल शिकायत करने को लेकर जानकारी दी जा रही है। स्टेशन परिसर में रह रहे कबीले वालों की जांच करते हुए नशे से दूर रहने की सख्त हिदायत भी दी गई। गस्त दौरान सहायक उप निरीक्षक बृजेश पांडे,गोविंद प्रजापति,अजय तोमर, शुभम दुबे, अभय त्रिपाठी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV