गुमी हुई 19 वर्षीय रोशनी देवी को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा
गुम शुदा- रोशनी देवी पिता ददन सिंह परस्ते उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नगमला थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को चौकी सरई थाना करनपठार पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्कालीन थाना इन्टार्ज सहायक उप निरीक्षक धनेश्वर पटेल थाना करनपठार के नेतृत्व में मंगला दुबे राजेश पाव धीरेन्द्र चौकी सरई विनोद कुमार राखी मरापे के द्वारा थाना करनपठार में दर्ज गुमइंसान क्र. 06/2025 की गुमशुदा – रोशनी देवी पिता ददन सिंह परस्ते उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नगमला थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को चौकी सरई थाना करनपठार पुलिस द्वारा दिनांक 30 फरवरी 2025 को गुमशुदा – रोशनी देवी पिता ददन सिंह परस्ते उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नगमला थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) को राम टोला ग्राम सरई से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया गुमशुदा के दस्तयाब करने में थाना प्रभारी निरी.पी. सी. कोल मंगला दुबे राजेश पाव धीरेन्द्र चौकी सरई विनोद कुमार राखी मरापे की इस अहम कार्य करने में सराहनीय योगदान रहा
गुमी हुई 19 वर्षीय रोशनी देवी को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा
Published on:
