अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुलिस विभाग ने प्रभुजनों के संग मनाई दिवाली, दिया मानवीय संवेदना का संदेश भरत रावत, संवाददाता, डबरा

WhatsApp Group Join Now

पुलिस विभाग ने प्रभुजनों के संग मनाई दिवाली, दिया मानवीय संवेदना का संदेश

भरत रावत, संवाददाता, डबरा

डबरा में इस बार दिवाली का जश्न सिर्फ रोशनी और पटाखों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इंसानियत और संवेदना की मिसाल भी पेश की गई। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौरभ कुमार ने थाना प्रभारीगणों और पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर अपना घर आश्रम पहुंचकर वहां निवासरत प्रभुजनों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई।

डबरा के SDOP सौरभ कुमार ने अपनी पत्नी, परिवार एवं अनुभाग के पुलिस अधिकारियों — थाना डबरा सिटी प्रभारी यशवंत गोयल, थाना डबरा देहात प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर, थाना पिछोर प्रभारी बलविंदर ढिल्लन, चौकी टेकनपुर प्रभारी बलवीर मावई तथा अन्य पुलिस स्टाफ के साथ अपना घर आश्रम पहुंचे।

यहां उन्होंने प्रभुजनों को फल, मिठाई और पटाखे वितरित कर उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया। आश्रम के निवासियों ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर दीप जलाए और हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव में भाग लिया।

 

पुलिस विभाग की इस पहल ने यह संदेश दिया कि दिवाली की असली खुशी तभी है जब समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान आए। गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के साथ दिवाली मनाकर पुलिस ने मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

 

देशभर में दीपोत्सव का उल्लास छाया हुआ है, और डबरा पुलिस द्वारा अपनाया गया यह कदम समाज में सहयोग और मानवता की भावना को और मजबूत करता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment