अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुलिस ने पकड़ा कबाड़ से भरा पिकअप पूर्व में कर्मचारी के साथ मारपीट कर उठा ले गए थे कबाड़

पुलिस ने पकड़ा कबाड़ से भरा पिकअप

पूर्व में कर्मचारी के साथ मारपीट कर उठा ले गए थे कबाड़

राजनगर
राजनगर कोयलांचल जहां से कबाड़ियों का पुराना नाता रहा है
जहां -पांच दिन पूर्व झिरिया यू जी माइंस के बंकर के पास कार्य कर रहे कर्मचारी के साथ मारपीट कर कबाड़ियों द्वारा पड़े कबाड़ को लेकर फरार हो गए थे। वही 23 फरवरी को सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कबाड़ियों द्वारा झिरिया यू जी माइंस के बैंकर के पास पड़े कटे लोहे जिसमें एंगल एवं प्लेट शामिल था जिसे जंगल की रास्ते राज नगर स्टेडियम की ओर जा रहे रहे थे जिस पर सुरक्षाकर्मी रवि शर्मा द्वारा रामनगर थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई जिस पर थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक द्वारा दबीस देकर ड्राइवर सहित पिकअप को राजनगर स्टेडियम के पास पकड़ा गया जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए जिसमें लोड 1 टन लोहे का कबाड़ कीमत 3600 को रामनगर थाने लाकर कार्रवाई की गई जिसमें अपराध क्रमांक 44/25 धारा 303 ( 2) बी एन एस एक्ट के तहत वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 0591 ड्राइवर विजय कुमार सोनी पिता बसंत लाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवास भालू गुड़ार खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है वहीं वाहन मालिक आशीष कुशवाहा एवं अन्य आरोपियों की तलाश रामनगर पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनगर सुमित कुमार कौशिक प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी मनोज उपाध्याय योगेंद्र मिश्रा अमित पटेल आरक्षक विजय मरावी अनुराग सिंह अनुराग की भूमिका सराहनी रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV