लोकेशन खरगोन,,
जिला खरगोन मध्यप्रदेश,,
रिपोर्टर अबरार पठान,,,
मोबाइल 9893586792,,,
गणतंत्र दिवस तैयारियों के बीच पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी
खरगोन गणतंत्र दिवस तैयारियों के बीच पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। आरोपी भिंड जिले के होकर अवैध हथियारों का गढ़ बन चुके सिगनूर में हथियार खरीदने आये थे। हथियार खरीदकर लौटते समय आरोपी खरगोन पुलिस के हत्थे चढ़े। जिनसे करीब 4 लॉक रुपये मूल्य की 22 पिस्टल ओर कट्टे जब्त किए है। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी एसपी धर्मराज मीना ने बताया मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने जुलवानिया रोड पर नाकाबंदी की। यहां घेराबंदी के दौरान रवि जिनिंग के समीप तीन व्यक्तियों के सन्देह के आधार पर रोका। इनके हाथ मे थैली ओर पीठ पर टँगे पिट्ठू बेग की तलाशी लेने पर उसमे देशी कट्टे ओर अवैध पिस्टल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी अभिषेक भदौरिया ओर दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। यह सिगनूर से 20 पिस्टल लेकर भिंड जाने की तैयारी में थे। जब्त हथियार किस्से खरीदे। इन हथियारों का कहा इस्तेमाल होना था इसकी पूछताछ की जा रही है
बाईट धर्मराज मिणा पुलिस अधीक्षक