साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: KYC के नाम पर 26 लाख का चूना लगाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
बिलासपुर। जिले के रेंज साइबर थाना ने लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से ओटीपी लेकर उनके खातों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने तीनों शातिर ठगों को ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दीपापल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक सकरी के रहने वाले पीड़ित जॉनसन एक्का ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि एक आरोपी ने उन्हें कॉल कर खुद को बैंक अधिकारी बताया और KYC अपडेट के नाम पर ओटीपी हासिल किया। इसके बाद उनके खाते से लोन लेकर कुल ₹26,74,701 की ठगी की गई। शिकायत पर थाना सकरी में अपराध क्रमांक 936/2024 धारा 61(2), 317(5), 318(4), 111(4), 323 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।