झाड़ फूंक की आड़ में चोरी करने वाला को पुलिस ने घेराबंदी कर गहनो सहित गिरफ्तार किया
चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा
झाड फूक करने की आड मे चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार चोरी गई चांदी की करधन एंव नगदी रकम किया बरामद
9 मार्च 2025 को फरियादी रमेश यादव पिता चेतराम यादव उम्र 39 वर्ष खैरीटोला वेंकटनगर का चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी मे रिपोर्ट किया कि में खेती किसानी का काम करता हूं 2 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे करीब मेरे घर पर एक आदमी सुपर स्प्लेण्ड़र MP21 MK 8412 से आया अपना नाम स्ताक खान कटनी का बताया कि मैं झांड़ फूंक का काम करता हूं तो मैं वोला मेरी पत्नी बीमार रहती है तो मेरी पत्नी रानी को झांड़ फूंक किया वोला उसके जेवर करधन में तंत्रमंत्र मैं उसको झांड़ कर मंत्र से धो दूंगा तो तुम्हारी पत्नी ठीक हो जाएगी नही तो लाख रुपये की दवा करवाओगे तब भी आराम नही मिलेगा तो मैं अपनी पत्नी की चांदी की करधन सामने लाकर रख दिया उसी समय रघुनंदन यादव पड़ोस का आया बताया की मेरे घऱ में भी मेरा वेटा नागेश्वर यादव तीन साल से वाहर है घर नही आया वह वोला की 3000/- रूपये यहा रखो उसमे तंत्र मंत्र है मे झांड़ दूगां तो लड़का 72 घंटे में घर वापस आ जायेगा तो रघुनंदन यादव 3000/- रुपये सामने रख दिया तथा पड़ोस का माधव यादव आया एवं वोला की मेरी दो साल की वेटी आंचल है वह चल नही पाती है तो वह वोला की 3000/- रुपये रखो तो वह वोला की मेरे पास 2600/- रुपये है तो वह वोला इतना ही रख दो झांड़ दूंगा तो माधव 2600/- सामने रख दिया तो वह वोला मैं झांड़ दूंगा तो अपना- अपना पैसा रख लेना तुम्हारी लड़की चलने लगेगी फिर वह कुछ मंत्र पढ़कर राख फूंक कर उड़ा दिया वोला सभी लोग आंख बंद कर लो 10 मिनट तक बंद किये रहना मुझे जाते हुये मत देखना नही तो तंत्रमंत्र काम नही करेगा फिर से वापस आ जायेगा तो सभी लोग आंख बंद कर लिये थोड़ी देर वाद आंख खोले तो वह व्यक्ति स्ताक मेरी पत्नी की चांदी की 335 ग्राम की करधन एवं रघुनंदन यादव का 3000/- रुपये एवं माधव यादव का 2600/- रुपये, मेरी चांदी की 32000/- रुपये की करधन चोरी करके मोटरसायकल से वहा से भाग गया था आस पास देखे कही नही दिखा उस व्यक्ति का हुलिया उम्र करीब 35 वर्ष रंग काला मटमेला रंग का पेंट सर्ट पहना है मैं एवं रघुनंदन यादव , माधव यादव उस व्यक्ति स्ताक की तलाश अभी तक करते रहे कोई पता नही चला आज पड़ोस में वताकर माधव यादव एवं रघुनंदन यादव के साथ रिपोर्ट करने चौकी आया हूं फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया जाकर वेंकटनगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान इसरार मंसूरी सुमीत केरकेट्टा के निर्देशन मे थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी स्ताक की पता तलाश हेतु डिंडोरी तरफ रवाना होकर डिंडोरी पहुचकर सूचना के आधार पर आरोपी स्ताक खान पिता रमजान खान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम जुगीयाकाप थाना NKJ तहसील कटनी जिला कटनी म.प्र. को दस्तयाब कर आरोपी के कब्जे से एक अदद चांदी की करधन , 5600 रू नगदी रूपये , अपराध मे उपयोग आरोपी का एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल , एक पुरानी इस्तेमाली हिरोहोंडा स्प्लेंडर कुल किमती 67600/- का मश्रूका जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है
सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी वेंकटनगर अमरलाल यादव विक्रम परमार विजय टाटू राजेन्द्र अहिरवार पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही
झाड़ फूंक की आड़ में चोरी करने वाला को पुलिस ने घेराबंदी कर गहनो सहित गिरफ्तार किया
Published on:
