IPL मैच पर सट्टा खिलाने वालों पर शिकंजा: पुलिस ने 4 सटोरियों को दबोचा, लाखों का मिला हिसाब-किताब
गुना. मध्य प्रदेश की गुना पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिए को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लाखों रुपये का हिसाब-किताब मिला है.
दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जयस्तंभ चौराहे के पास एक होटल के सामने मैदान में तीन लोग एक साथ बैठकर अपने-अपने मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों सटोरियों को धर दबोचा. जिसके पास से 36 लाख रुपये का हिसाब-किताब मिला है. पकड़ गए आरोपियों में हेमंत कुमार, पंकज और नवल किशोर के नाम शामिल है.