पुलिस ने 31 मवेशियों को तस्कर के चंगुल से कराया मुक्त, क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते ले जा रहा युवक गिरफ्तार
कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में कटनी के ढीमरखेड़ा में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 पशुओं को तस्कर के चंगुल से छुड़ाया। दरअसल, पुलिस ने देर रात एक युवक को पशुओं के साथ पकड़ा, जो बिना दस्तावेज के जानवरों को ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरवारी गांव के पास नहर के पास कुछ लोग रात के अंधेरे में पशुओं को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक से पशुओं के संबंध में दस्तावेज मांगे।
जब वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, तो पुलिस ने सागर मरावी नामक आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की। वहीं इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को 8 किलोमीटर पैदल चलकर थाने तक जानवरों को लाना पड़ा।