ट्रेन से गिरकर हुई अज्ञात युवक की मौत,पहचान ना होने पर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार
अनूपपुर/28 जून/शशिधर अग्रवाल/चार दिन पूर्व 24 जून की रात जैतहरी-अनूपपुर रेलखंड के मध्य अनूपपुर में अज्ञात ट्रेन से गिरने पर चोट लगने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद कर चार दिनों तक मृतक के पहचान करने का प्रयास किया किंतु पहचान ना होने के कारण शनिवार की दोपहर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम अनूपपुर में दफनाकर अंतिम संस्कार किया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 24 जून की रात रेलवे स्टेशन मास्टर अनूपपुर में कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी कि जैतहरी से अनूपपुर की ओर आने वाली रेलवे लाइन में खंबा क्रमांक 367/39 व्ही,पी,रेललाईन में एक अज्ञात व्यक्ति अज्ञात ट्रेन से गिरने के कारण सिर तथा चेहरे में चोट लगने पर स्थल पर ही मृत पड़ा हुआ है,सूचना के आधार पर कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा किया मृतक कत्थे रंग का डिजाइन दार टी शर्ट एवं काले रंग का फुल पैन्ट पहले रहा है पास में एक छोटा बैग के अलावा पहचान का अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पी,एम,वार्ड के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखकर विभिन्न माध्यमों से अज्ञात युवक की पहचान किए जाने की कोशिश की गई किंतु चार दिन हो जाने के बाद भी किसी तरह की पहचान ना होने के कारण पुलिस के द्वारा ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अनूपपुर नगर के सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका,जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,गोपाल प्रसाद राठौर,गोपाल वर्मा,गणेश के द्वारा नगरपालिका अनूपपुर से प्राप्त जेसीबी की मदद से दफनाकर कफन,फूल माला एवं अगरबत्ती अर्पित करते हुए अंतिम संस्कार कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर