फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले धुंए और केमिकल से गांव में घुला जहर, कैंसर के मरीज बढ़े, कई की मौत
मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना से सटे करुआ, लोहगढ़, जरेरुआ क्षेत्र की फैक्ट्रियों से जानलेवा प्रदूषण हो रहा है. लोहगढ़-बानमोर में टायर जलाकर तेल निकालने वाली फैक्ट्रियाें का जहरीला धुंआ पूरे वातावरण को दूषित कर रहा है. करुआ गांव की फैक्ट्री से केमिकल मिला पानी गांवों के पास आसन नदी में पाइप डालकर छोड़ा जा रहा है. कई जगह बोरिंग के जरिए जमीन के अंदर छोड़ा जा रहा, जिससे कुएं, बोरों का पानी भी दूषित हो गया है. इस क्षेत्र में कैंसर के मरीज अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं.
जडेरुआ, लोहगढ़, करुआ, धनेला गांव में कैंसर इतना भीषण रूप लेता जा रहा है कि बीते 4 महीने में ही 5 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दर्जन से ज्यादा लोग कैंसर की चपेट में हैं.
गांवों के बुजुर्ग बता रहे हैं कि यहां फैक्ट्रियां लगने से पहले इन गांवाें ने कैंसर की बीमारी का सिर्फ नाम सुना था, कोई मरीज नहीं था. लेकिन अब कोई बीमार होता है, तो रूह कांप जाती है. कहीं कैंसर की बीमारी ने तो नहीं घेर लिया.