अनूपपुर
हिंदी दिवस के कार्यक्रम में अनूपपुर जिले की वरिष्ठ कवियत्री मीना सिंह हुई सम्मानित। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में नर्मदा आवाह्नन सेवा समिति के अध्यक्ष कप्तान किशोर करैया के द्वारा कवि समागम संजय गांधी संस्थान पचमढ़ी में आयोजित किया गया था। देशभर से दूर-दूर से पहुंचे विशिष्ट और महान रचनाकार कवि कवयित्री के साथ-साथ नवोदित कवि, कवियत्री भी कार्यक्रम में पहुंचकर एक एक शब्द में प्राण फूंक हिंदी भाषा को गुलजार किया। मीना सिंह, के भाव शिल्पा शब्द शिल्प को खूब सराहा गया मधुर कंठ से उनकी प्रस्तुति ने शमां बांध दिया।
विश्व वाटिका के धरा पर सुरभि अलौकिक छाई
सुंदर सटीक ओजमयी रचनाओं के साथ-साथ श्रृंगार रस और वीर रस की भी प्रधानता दिखी। सभी की काव्या फुहार ने अंतर मन को छू लिया। समाज को आइना दिखाती हुई रचनाएं भी काफी प्रभावित रही। दीपक साहू नितेश ने ऐसी सुनील कहरी, अमरेंद्र सिंह, अनुराधा गहरवार, लीना सिंह प्रीति, किरण पांचाल दूरदर्शन की टीवी एंकर सुनीता पटेल, रागिनी मित्तल राजेश ठाकुर पवन सराठे,, नवीन चांडक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सक्सेना, विजय बागड़ी, डा. बीना सिंह आदि उपस्थित रहे। सब की उपस्थिति गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और सफल रहा।