PMGSY ठेकेदार का कारनामा! बिजली पोल के अलग-बगल से बना दी सड़क, पहली बारिश में उखड़ने लगी डामर
गरियाबंद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) में गड़बड़ी की समय-समय पर खबरें आती रहती हैं, लेकिन हम आपसे PMGSY की एक ऐसी तस्वीर साझा कर रहे हैं, जो हमेशा के लिए आपके मन-मस्तिष्क में अंकित हो जाएगी
गरियाबंद जिले में प्रधानमंत्री – जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (PM JANMAN) के तहत बन रही पीएमजीएसवाय सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. छुरा तहसील के घटकर्रा गांव में 31.63 लाख रुपये की लागत से बनी 700 मीटर लंबी सड़क पहली ही बारिश में उखड़ने लगी है.
लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि बिजली खंभे के इर्द-गिर्द से सड़क बना दी, जो किसी दिन किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है.