पीएम मोदी कल आएंगे वाराणसी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
वाराणसी :यूपी के वाराणसी में 18 जून को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आएंगे. बता दें कि पीएम बनने का बाद पहली बार कल संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े स्वागत के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी की है. एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काशी वासियों को तैयार रखा जाएगा. इसके अलावा पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का अघोषित रोड शो भी होगा. इसमें पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होती रहेगी. बता दें कि पीएम मोदी का यह एक दिवसीय दौरा होगा.वर्ष 2021 में मेहंदीगंज रिंग रोड के लोकार्पण पर PM मोदी ने यहां जनसभा की थी और 2022 में खजूरी में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा हो चुकी है.
इसी विधानसभा में 2023 में नरेंद्र मोदी ने गंजरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था और जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को कपसेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई थी, यानी पीएम मोदी वाराणसी की 8 विधानसभाओं में से सेवापुरी विधानसभा को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं.